Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – एम्बुलेंस ने मारी साइकिल सवार व्यापारी को टक्कर

हादसे में 60 वर्षीय बर्तन व्यवसायी की हुई मौत

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत) पिछले 40 वर्षों से अपने गांव लधासर से साइकिल पर सवार होकर रतनगढ़ आकर बर्तनों का व्यापार करने वाले 60 वर्षीय व्यापारी की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। सरदारशहर से जयपुर की ओर जा रही एक एम्बुलेंस ने मेगा हाइवे पर गांव लधासर के पास व्यापारी को टक्कर मार दी, जिससे लधासर निवासी पुसाराम जाट की मौत हो गई। परिजन पुसाराम को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह पुसाराम आज भी रतनगढ़ में बाजोरिया स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान पर आ रहे थे कि मेगा हाइवे पर गांव लधासर के पास एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे पुसाराम की मौत हो गई। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। शेखावटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट