Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कैंपर की टक्कर से पलटा ऑटो, सामने आया वीडियो

एक सवारी उछलकर सड़क पर गिरी, ड्राइवर सुरक्षित बचा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में तारानगर रोड़ पर स्थित मामा भांजा होटल के सामने बोलेरो कैंपर और ऑटो की जबरदस्त भिड़त हो हुई। कैंपर की टक्कर ऑटो पलट गया। वहीं ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। घटना गुरुवार की सुबह 8.30 बजे की है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑटो ड्राइवर ऑटो को दूसरी साइड लेकर जा रहा था। इस दौरान राइट साइड में आई बोलेरो कैंपर से जबरदस्त भिड़त गई। टक्कर से ऑटो पलट कर दूर जाकर गिरा। जबरदस्त भिड़त के बाद भी ऑटो चालक तुरंत ऑटो से बाहर निकल जाता है। ऑटो में बैठा एक व्यक्ति उछलकर बाहर गिर जाता है।
वहीं हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर और कैंपर ड्राइवर के बीच जमकर बहस हुई। आसपास के लोगों की समझाइस के बाद दोनों को शांत करवाया गया। वहीं शुक्रवार शाम तक हादसे को लेकर सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।