Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 60 फीट गहरे कुएं में युवक के फसने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

मोटर निकालने के लिए अंदर गया था, नीचे जाते ही मिट्टी धंसी

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] चुरू में मोटर निकालते समय मिट्टी धंसने से एक युवक कुई (कुआं) में तकरीबन 60 फीट नीचे फंस गया। आस-पास के लोगों ने मिट्टी हटाकर युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन मिट्टी और मलबा ज्यादा होने पर सफलता नहीं मिल पाई। मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मामला सादुलपुर तहसील के ददरेवा में शनिवार सुबह करीबन 11 बजे का है। ग्राम सेवक राजेंद्र ने बताया कि गांव के सतवीर के खेत में 60 फीट गहरी कुई बनी हुई है। जिसकी मोटर खराब हो गई थी। ऐसे में सतवीर ने गांव के ही मंगतू राम (24) पुत्र हनुमान धानक को मोटर निकलवाने के लिए बुलाया था।ग्राम सेवक राजेंद्र ने बताया कि जैसे ही मंगतू राम मोटर निकालने के लिए कुई के अंदर घुसा और नीचे पहुंचा तो कुई के नीचे की मिट्टी धंस गई। जिससे मंगत राम मिट्टी और मलबे के नीचे फंस गया। हादसे के तुरंत बाद सतवीर ने आस-पास के लोगों को घटना की सूचना दी। साथ ही गांव से जेसीबी बुलाकर मजदूर को निकालने का काम शुरू कर दिया। वहीं, सतवीर ने तुरंत प्रशासन को मामले की जानकारी तो प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।मामले की जानकारी मिलते ही सरपंच जयसिंह सैनी, तहसीलदार इमरान पठान और ग्राम सेवक राजेंद्र मौके पहुंचे। जेसीबी से मजदूर के निकालने के प्रयास शुरू कर दिए है। प्रशासन ने कुई के पास से ही खुदाई शुरू कर दी है। जहां से मजदूर को निकालने के प्रयास किए जा रहे है। हालांकि, शाम करीब 3.30 बजे तक टीम को सफलता हाथ नहीं लग पाई।मामले की जानकारी मिलते ही तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया के बेटे अमित बुडानिया ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।