Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बस के अनियंत्रित होने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

दीवार में घुसी बस, एक दर्जन से अधिक यात्रि हुए घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] गुरुवार की सुबह सुजानगढ़ की छापर रोड़ पर एक बस दीवार में जा घुसी। जिससे ड्राइवर सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम, कोतवाली थाना इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा और टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों की सहायता से घायलों को बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल लाया गया जहां तीन घायलों को जयपुर रैफर कर दिया। बस के ड्राइवर नूरेश खान ने बताया कि वह राठौड़ ट्रेवल्स की बस को लेकर सरदारशहर जा रहा था। छापर रोड पर मेगा हाईवे तिराहे के पास एक ट्रेलर अचानक सामने आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में उसने गाड़ी दीवार में घुसा दी। अचानक हुए एक्सीडेंट से सवारियों में हड़कंप मच गया। एक्सीडेंट के कुछ ही समय बाद हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने का काम शुरू कर दिया। बगड़िया हॉस्पिटल में मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एसआई हरपाल सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल 11 लोगों का इमरजेंसी में ईलाज किया गया। जिनमें से ड्राइवर नूरेश, केवला और मैना को सीरियस होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। एक्सीडेंट में लिछमण सिंह(55) पुत्र पूर्ण सिंह राजपूत निवासी आबसर, तनुराम पुत्र ज्ञानाराम(40) निवासी गोपालपुरा, रहमत बानो(65) पत्नी रफीक भाटी, निवासी जाट छात्रावास के पास, छोटी(45) पत्नी हारून पलदार, निवासी स्टेशन रोड़, पूजा(19) पत्नी नरेश नायक निवासी बड़ाबर, मैना(56) पत्नी लक्ष्मीपति प्रजापत, निवासी स्टेशन रोड़, ड्राइवर नूरेश खान(32) पुत्र लाल खान कायमखानी निवासी छापर, कैलाश(55) पुत्र तुलछीराम प्रजापत निवासी मांडेता बास, रूपराम(55) पुत्र मालाराम प्रजापत निवासी सरदारशहर, केवला(40) पत्नी कैलाश मेघवाल निवासी दूलिया बास, भींवाराम(55) पुत्र मांगीलाल नाथ निवासी सांड चौक, सुजानगढ़ शामिल हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट