Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर, फ़िल्मी स्टाइल में उछली कार

तेज गति से चल रही कार मेगा हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी

होटल पर नाश्ता कर रहे युवक व पैदल चल रही महिला को मारी टक्कर

रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास की है घटना

युवा कांग्रेस नेता रामवीर राईका लेकर आए घायलों को जिला अस्पताल

डॉक्टरों ने ट्रक खलासी 18 वर्षीय पारस की हालत गंभीर होने पर किया रैफर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पलटी खाते समय कार की चपेट में पैदल चल रही एक महिला तथा होटल पर बैठकर नाश्ता कर रहा एक ट्रक का खलासी आ गया। घटना में घायल हुए दोनों जनों को युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक के खलासी को हायर सेंटर रैफर कर दिया। मामले के अनुसार महाराष्ट्र से ट्रक में फाइबर भरकर पंजाब के डबवाली निवासी सनप्रीत अपने खलासी 18 वर्षीय पारस के साथ पंजाब जा रहा था। रात की नींद होने के कारण सनप्रीत ट्रक को मेगा हाइवे पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास खड़ा करके सो गया तथा खलासी पारस होटल पर नहाधोकर नाश्ता कर रहा था। वहीं रतनगढ़ के वार्ड 22 निवासी 50 वर्षीय इंदिरा देवी प्रजापत अपने खेत जा रही थी। इसी दौरान संगम चौराहे से सुजानगढ़ की ओर जा रही एक कार तेज गति से आई, जो अनियंत्रित होकर पलटी खा गई तथा महिला को टक्कर मारते हुए फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर ट्रक खलासी पारस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा घायल महिला व ट्रक खलासी को युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।