Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, दोनों ड्राइवरों की मौत

चूरू, घने कोहरे के बीच हाईवे पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक और स्लीपर बस में भिड़त हो गई। 25 सवारियों से भरी बस में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक्सीडेंट में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। बस के केबिन में बैठे एक कॉन्स्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। हादसा सरदारशहर में गांव साडासर और सावर के बीच आज सुबह 8 बजे हुआ। मामला सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र का है।भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खीडिया ने बताया- बस जयपुर से गंगानगर जा रही थी। वहीं ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान साडासर और सावर के बीच मोड पर ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने साइड दबा दी। इतने में सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। बस के केबिन में बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरदारशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केबिन में फंसे दोनों ड्राइवरों के शवों को निकालकर मॉर्क्युरी में रखवाया गया है।डॉ. किशन सिहाग ने बताया- हादसे में पंजाब के राजेंद्र सिंह (38) पुत्र जसवीर सिंह और राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल तारानगर चूरू के सुरेंद्र (35) पुत्र रंजीत, आरती (22) पुत्री ख्यालीराम सूरतगढ़, भानीदान चारण (40) पुत्र महेंद्र दान निवासी आनंदवासी गांव सरदारशहर घायल हुए है। दोनों मृतकों के शवों को मॉर्क्युरी में रखवाया गया है।साडासर निवासी किसान रामेश्वर लाल ने बताया कि सुबह घना कोहरा था। मोड़ पर ट्रक के सामने अचानक गाय आने से ड्राइवर ने साइड दबा दी। इससे सामने से आ रही सवारियों से भरी स्लीपर बस में ट्रक घुस गया। दोनों वाहनों के ड्राइवर साइड का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चूरू से शेखावटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट