Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

दो वर्षीय मासूम व एक महिला सहित छह लोग घायल एक की मौत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई तथा एक बालिका सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 व निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं चार की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया है। सूचना पर विधायक पुसाराम गोदार, युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका सहित कई जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल प्रशासन का सहयोग किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय बालचंद जाट, 35 वर्षीय सुरेंद्र जाट, 30 वर्षीय शीशपाल एवं 55 वर्षीय तुलसाराम जाट जीप में सवार होकर रतनगढ़ से गांव छाबड़ी जा रहे थे, वहीं सामने से जेगनिया निवासी 37 वर्षीय अशुराम, 35 वर्षीय राजूदेवी व पांच वर्षीय राधिका स्कॉर्पियो में सवार होकर जयपुर से रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे कि नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर बालचंद, आशुराम, सुरेंद्र व शीशपाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट