Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत, एक युवक घायल

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) राजलदेसर में नेशनल हाइवे 11 पर जीत रिसोर्ट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका बीकानेर में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिमसिया निवासी 28 वर्षीय हरकाराम, 32 वर्षीय ओमप्रकाश एवं राहुल बाइक पर सवार होकर गांव से बीकानेर की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। बीकानेर में हरकाराम एवं ओमप्रकाश की मौत हो गई, वहीं राहुल का उपचार चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची थानाधिकारी गीतारानी ने घटना की जानकारी ली। एसएचओ गीतारानी ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शेखावाटी लाइव के लिए राजलदेसर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट