Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

ट्रक व बस आमने-सामने भिड़े, दोनों के ड्राईवर केबिन में फंसे

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे है। कितासर सीमा के पास कुछ देर पहले एक ट्रक व बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर लोगों भीड़ लग गई, जिसके कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर आपणों गांव सेवा समिति तथा लखासर टोल हाइवे टीम मौके पर पहुंची। ट्रक ड्राईवर व बस ड्राईवर दो जने गंभीर घायल हुए है। भिड़ंत से दोनों वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण दोनों वाहनों के ड्राईवर केबिन में फंस गए। जिनको लोगों द्वारा बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री देशनोक दर्शन के लिए आ रहे थे, वहीं ट्रक श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आने-जाने वाले वाहन भी एक बार रूक गए। कुछ लोग क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाले में जुटे हुए है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट