Video News – पीकअप व ट्रक की भिड़ंत को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

पीकअप में सवार 9 जने घायल,4 गंभीर हालत में किया रेफर

बीकानेर धोक लगाने के लिए जा रहे थे रेवाड़ी से पिकअप में सवार होकर जातरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर आज अल सुबह पिकअप व ट्रक की भिड़ंत में पिकअप में सवार नो जने घायल हो गए, घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। प्राप्त जानकारी अनुसार रेवाड़ी से पिकअप में सवार होकर जातरू बीकानेर धोक लगाने के लिए जा रहे थे, पिकअप में करीब 16 लोग सवार थे। NH 11 पर टीडियासर टोल व बीरमसर के बीच पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप में सवार 2वर्षीय बच्चे सहित नो जने घायल हो गए। घायलो को हाईवे टोल की एंबुलेंस ने रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सको ने उनका उपचार शुरू किया। घायलों में चार गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद रतनगढ पुलिस भी मौके पर पहुँची तथा घटना की जानकारी ली। घायलों में 57वर्षीय एसएस यादव,15वर्षीय संजना, 58वर्षीय सतवीर, 47 वर्षीय राजूराम, 31 वर्षीय जयवीर, 11वर्षीय पवन, 35वर्षीय रेणू, 35वर्षीय रजनी व 2वर्षीय मयंक घायल हो गए, जिनमे से संजना, राजूराम, जयवीर व रेणू की हालत गंभीर मानते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।