Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, दो लोग घायल

चूरू , [सुभाष प्रजापत ] जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक घायल को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया।पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा देर रात हनुमानगढ़ रोड मेगा हाइवे पर बुकनसर फांटा के पास हुआ। हादसे के वक्त सफारी गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक गंभीर घायल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा एक अन्य घायल का चूरू जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालत गंभीर होने के चलते पुलिस जीप से ही घायलों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक घायल को बीकानेर रेफर ​कर दिया। वहीं, एक घायल का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में मारे गए लोगों में से 3 डूंगरगढ़, 2 सरदारशहर और एक सीकर का बताया जा रहा है।हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों गाड़ियों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया। हादसे के चलते मेवा हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट