Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की गई जिंदगी

नैणासर गांव के पास ट्रक व बोलेरों की जबरदस्त हुई भीड़त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के नैणासर गांव के पास आज दुखद हादसा सामने आया । भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदगी चली गयी। तारागनर जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को सुबह नैणासर गांव के पास ट्रक व बोलेरों की जबरदस्त भीड़त हो गयी। दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सरदारशहर व भालेरी पुलिस ने मौके पर पहुचकर क्रेन की सहायता से बोलेरो गाड़ी व दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी इस दौरान करीब 3 घंटे शवों को निकालने में लग गए। मृतकों को निकालने के लिए क्रेन घटना स्थल पर बुलाई गई। उसके बाद दोनों के शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।भारी पुलिस थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि बोलेरों गाड़ी तारानगर की तरफ से आ रही थी और 18 चक्का बड़ी गाड़ी सरदारशहर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। अभी दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। इस हादसे में चूरू के धीरासर गांव के रामचंद्र बगड़िया पुत्र जैसाराम व युपी के सारणपुर इलाके के अकित ने मोके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनो अच्छे दोस्त थे जो दिल्ली से सरदारशहर से आ रहे थे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चूरू के धीरासर गांव के जैसाराम जाट के दो पुत्र थे, दोनो की एक्सीडेंट होने से मौत हो गई। रामचंद का छोटा भाई राजेंद्र की दिल्ली में 6 साल पहले एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी। बड़ा भाई रामचंद बगड़िया की आज नैणासर के पास दुखद हादसे में जान चली गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।