Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कांग्रेस शासन में तोड़े गए राम दरबार से जुडी मिल रही है बड़ी खबर

सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर फिर सजेगा राम दरबार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में मार्च 2022 में सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर स्वागत द्वार बना हुआ था सड़क को चौड़ा करने के नाम स्वागत द्वार पर बने राम दरबार को ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया था जिसका भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था,उसी को लेकर आज भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही बीदासर पंचायत समिति की प्रधान संतोष मेघवाल व नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 31 जनवरी को स्वागत द्वार पर राम दरबार सहित गणेशजी व हनुमानजी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण,ओलंपिक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया,भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा सहित स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे।इस दौरान मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष पारीक,नरेंद्र भाटी,कमल दाधीच,दीनदयाल पारीक,गणेश मंडावरिया, गौरव शर्मा, मनीष गोठडिया,प्रकाश भार्गव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट