Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पिकअप और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत को लेकर बड़ी खबर

बाइक सवार मां – बेटे की हुई मौत

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक पर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि महिला के शरीर के दो हिस्से हो गए। वहीं उसके बेटे की भी मौके पर मौत हो गई। बाइक में भी आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा जिले के सरदार शहर में बीकानेर रोड पर स्थित सवाई और बंधनाऊ गांव के बीच हुआ है। सरदारशहर थाने के हेड कांस्टेबल श्याम सिंह ने बताया कि, रविवार सुबह 11 बजे बंधनाऊ गांव की कृष्णा देवी (47) पत्नी प्रभुराम सारण और उनके बेटे प्रदीप कुमार सारण (22) पुत्र प्रभुराम सारण अपने गांव से सरदार शहर में घर का सामान खरीदने के लिए निकले थे। गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर ही बीकानेर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे की वजह से कृष्णा देवी की बॉडी के दो हिस्से हो गए।हेड कांस्टेबल श्याम सिंह ने बताया कि, मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिकअप ड्राइवर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था। अभी मृतकों का शव मोर्च्यूरी में रखवाया है। जल्द ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। ग्रामीण परमेश्वरलाल सारण ने बताया कि, पिकअप सरदारशहर की तरफ से 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आ रही थी। अचानक पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट