Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News- कैफे में आग लगने से जुडी मिल रही है बड़ी खबर

किचन में हुआ शॉर्ट सर्किट, दमकल ने पाया काबू

चूरू, सुजानगढ़ शहर के स्टेशन रोड पर धनलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में दूसरे फ्लोर पर बने एक कैफे में रविवार सुबह आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग से वहां फर्नीचर, केबिन, समेत अन्य सामान जल गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के एएसआई तेजाराम ने बताया कि राहुल नाम का व्यक्ति टॉम एंड जैरी नाम के कैफे को संचालित करता है। किचन में शॉर्ट सर्किट से सुबह करीब 9 बजे आग लगी। जिसके बाद आसपास के बाजार में अफरा तफरी फैल गई। लोगों की सूचना पर कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर पहुंची। आग दूसरी मंजिल पर होने के कारण बुझाने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट