Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – हादसे में बोलेरो ने खाई पलटी, ननद – भाभी घायल

बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटने से ननद-भाभी घायल

डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो रेलिंग से टकराकर खाई पलटी

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर अचानक गाय आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर पर चढ़कर रेलिंग से टकराकर पलटी खा गई। घटना में ननद-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर ननद के गंभीर चोट आने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हो गया था। हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि रतनगढ़ के गांव हामुसर निवासी 55 वर्षीय सफी खां लक्ष्मणगढ़ के गांव राजास से अपनी पुत्रवधु लाने के लिए गए थे। वापिस आते समय बोलेरो में 26 वर्षीय पुत्रवधु जाहिदा बानो, 25 वर्षीय भतीजी नसीम सहित तीन अन्य लोग सवार थे। रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर पुलिया पर सड़क पर अचानक गाय आ गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तथा रेलिंग से टकराकर पलटी खा गई, जिससे नसीम व जाहिदा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर नसीम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट