Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – चलती हुई कार का टायर फटने से कार पलटी

कार में सवार तीन जनो ने गवाई जान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में राजगढ़ तारानगर मार्ग पर गांव जिगसाना के पास कार का टायर फटने से कार पलट गयी। हादसे में मारूति कार में सवार तीन जनों की मौत हो गयी। जबकि पांच जने घायल हो गये। घायलों में एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक ईलाज के बाद बीकानेर रैफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन व एंबूलेंस से गर्वमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने एक बच्चे सहित तीन जनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक महिला को गंभीर हालत में बीकानेर रैफर किया गया। तारानगर डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि हरियाणा का एक परिवार मारूति इको कार में सवार होकर तारानगर के गांव भनीण जोतराम जी बाबा के धोक लगाने आ रहे थे। तभी तारानगर राजगढ रोड पर गांव जिगसाना ताल के पास कार का टायर फट गया। जिससे कार चार से पांच पलटे खा गयी। हादसे में हरियाण झझर निवासी 62 वर्षीय सत्यवान प्रजापत, 50 वर्षीय नवीन जाट व जिंद हरियाणा निवासी ढाई वर्षीय प्रियांष की मौत हो गयी। वहीं हादसे में हरियाणा झझर निवासी 55 वर्षीय इसंवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक ईलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं हादसे में झझर हरियाणा निवासी 30 वर्षीय सागर पजापत, जिंद हरियाणा निवासी 28 वर्षीय पूजा, जिंद हरियाणा निवासी 30 वर्षीय हैपी प्रजापत व 24 वर्षीय आषीष का तारानगर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को तारानगर के गर्वमेंट अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद शवांे के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। शेखवाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट