Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आयेगे शेखावाटी की धरा पर

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि बुलडोजर बाबा के नाम से भी मशहूर है, बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रतनगढ़ आएंगे। वे हेलीकॉप्टर से उतरकर नेहरू स्टेडियम में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचेगे तथा भाजपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता काफी सक्रिय है। उल्लेखनीय रहे कि योगी आदित्यनाथ पिछले विधानसभा चुनावों में भी महर्षि के समर्थन में सभा को संबोधित कर चुके हैं। यूपी सीएम की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद है। भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ डीवाईएसपी सतपालसिंह, सीआई सुभाष बिजारणियां एवं मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को सभा स्थल का जायजा लिया तथा हेलीपैड से सभा स्थल तक आने वाले रास्ते का निरीक्षण किया। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट