Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – चूरू में 25 साल बाद जीती कांग्रेस, राहुल कस्वां ने लगाई हैट्रिक – बोले काक की खाज मिटगी

प्रतिद्वंदी देवेंद्र झाझड़िया को 72 हजार 737 मतों से हराया

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने 25 सालों के बाद इस बार जीत दर्ज की है, तो वहीं राहुल कस्वां ने लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। कांग्रेस की जीत के साथ ही जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है। भाजपा और कांग्रेस सहित 13 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर थी, जिसमें राहुल कस्वां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र झाझड़िया को 72 हजार 737 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। जहां झाझड़िया को छह लाख 55 हजार 474 मत मिले, वहीं कस्वां को सात लाख 28 हजार 211 वोट मिले हैं। कस्वां की जीत के साथ ही कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए पटाखें चलाए तथा डीजे बजाया। उल्लेखनीय रहे कि इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसमें 56.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।