Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News -सालासर बालाजी का दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत

सुजानगढ़ सालासर रोड पर हुआ हादसा

जोधपुर के थे श्रद्धालु, कार और टैंकर में हुई भीषण भिड़ंत

चूरू, ( सुभाष प्रजापत )चूरू जिले में सुजानगढ़-सालासर रोड़ पर रविवार को हुये भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यहां कार और टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई थी। हादसे में मारे गये चारों लोग एक ही कार में सवार थे।वे सालासर बालाजी के दर्शन करके वापस जोधपुर लौट रहे थे।दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हादसे के बाद वहां जबर्दस्त जाम लग गया। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों के परिवारों में कोहराम मच गया।सुजानगढ़ सदर थानाप्रभारी मनोज कुमार मूंड ने बताया कि हादसे के शिकार हुये लोग एक कार में सवार थे। वे सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद सुबह वापस जोधपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-58 के बोबासर पुलिया के पास उनकी कार की सामने से आ रहे केमिकल से भरे गुजरात नंबर के टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।कार सवार लोग उसमें फंसकर रह गये।हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।जबकि दो लोगों की सांसें चल रही थी। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बाद में दोनों घायलों को स्थानीय बगड़िया अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनको भी मृत घोषित कर दिया।चारों व्यक्तियों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।उसके बाद मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।मृतकों की शिनाख्त जोधपुर निवासी अमित कुमार, रविदास, वासुदेव और संजय के रूप में हुई है ।पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।हादसे के कारण एनएच-58 पर जबर्दस्त जाम लग गया था. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर रास्ता खुलवाया और यातायात बहाल करवाया