जिला कलेक्टर को सौपा प्राईवेट बस यूनियन ने ज्ञापन
चूरू, [ सुभाष प्रजापत ]. कलक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के लिए प्राईवेट बस यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वा ने बताा कि चुनाव आयोग की तरफ से आगामी चुनाव का समय 23 नवंबर की घोषणा की गई हैं। जबकि इस दिन देवउठनी एकादशी पर विवाह का बहुत बड़ा मुहुर्त है। जिस दिन हमारी सभी बसें शादीयों में पहले से बुकिंग की गई है। चुनाव आयोग उस दिन हमारी बसों को भी अधिगृहित करेगी तो ऐसी स्थिति में जनता को परेशानी होगी और चुनावों के सुचारू निष्पादन में बाधा आयेगी | इस बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के समय को बदलने का कार्य करें। इस अवसर पर मनोज सैनी, शिशराम बेनीवाल, सुमेर सिहाग, कश्मीर सिंह, श्रवण भेड़ा, लीलाधर, मनोज जांगिड़, सरवर, शरीफ, हरदयाल सहारण, मनोज सहारण आदि ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्राईवेट बस यूनियन की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।