Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – डीजे फ्लोर ने ले ली जान, खुशियों को लगा ग्रहण

डीजे फ्लोर ने ली एक की जान,खुशियों का माहौल मातम में बदला

डीजे फ्लोर के चारों ओर लाइट और स्पीकर के लिए लगाई गई चैनल का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

गांव लाछड़सर में लिछु राम पुत्र किस्तु राम जाट के घर में शादी से 1 दिन पूर्व प्रीतिभोज समारोह का आयोजन था

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर नाचते समय हादसा हो गया, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. प्राप्त जानकारी अनुसार रतनगढ़ के गांव लाछड़सर में लिछु राम पुत्र किस्तु राम जाट के घर में शादी से 1 दिन पूर्व प्रीतिभोज समारोह का आयोजन था. इस दौरान परिवार के सभी लोग डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे थे. तभी अचानक डीजे फ्लोर के चारों ओर लाइट और स्पीकर के लिए लगाई गई चैनल का बैलेंस बिगड़ गया.चैनल का बैलेंस बिगड़ते ही वो वहां नाच रहे लोगों के ऊपर आ गिरी. जिससे डीजे फ्लोर पर नाच रहे लोग और सामने बैठे भी कुछ लोग इस हादसे का शिकार हो गए. चैनल के नीचे दबने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है. कुछ ही लम्हों में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. सब तरफ से दर्द से कहराते लोगों की आवाजे आने लगी. जो लोग खाना खा रहे थे या डीजे फ्लोर से दूर थे सभी भाग-भागकर घायलों को बचाने लगे और चिकित्सालय लेकर गए.घायलों में तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है. वहीं, तीन घायलों को रतनगढ़ के चिकित्सालय पर लाया गया. देर रात तक उनका इलाज जारी था. राजकीय चिकित्सालय में लोगों की भीड़ लग गई. जनप्रतिनिधि राजकीय चिकित्सालय पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली गई. 35 वर्षीय युवक विजय कुमार की मोके पर ही मौत हो गई ।