Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कोहरे के चलते एक के बाद दूसरा हुआ सड़क हादसा

लोक परिवहन बस व ओमनी वैन की हुई भिड़ंत, एक की मौत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 लोक परिवहन बस एवं ओमनी वैन की हुआ भिड़ंत में वैन में सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें रखे बच्चों के खिलौने सड़क पर बिखर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची राजलदेसर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को रतनगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से जयपुर निवासी सुरेश प्रजापत के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश राजलदेसर से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था, वहीं बस राजलदेसर की तरफ जा रही थी कि नेशनल हाइवे 11 पर भरपालसर फांटा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।