Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बिजली फिटिंग का कार्य करते समय आया करंट

युवक को जिला अस्पताल में किया मृत घोषित

मृतक के भाई ने करवाई रतनगढ़ पुलिस में मर्ग दर्ज

पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द

मृतक है गांव भोजासर का 20 वर्षीय मनवीरसिंह

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के गांव भोजासर में बिजली का कार्य करते समय 20 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया। युवक को परिजन रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक के रिश्ते में भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव भोजासर निवासी गिरधारीसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई मनवीरसिंह गांव के महेंद्र सुथार के यहां बिजली फिटिंग का कार्य कर रहा था। घरेलू लाईन के करंट की चपेट में आने से मनवीरसिंह नीचे गिर गया, जिसे जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गिरधारीसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।