Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – रीको स्थित फैक्ट्री में फिर से लगी पांचवी बार आग

पूर्व में भी चार दफा इसी फैक्ट्री में लग चुकी है आग

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में रीको स्थित एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पालिका की दमकल एवं निजी साधनों से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रीको स्थित उक्त फैक्ट्री में पूर्व में भी चार दफा आग लग चुकी है। मामले के अनुसार रीको में राजलदेसर निवासी देवकिशन हेमराज सुथार की ममता हैंडीक्राफ्ट नाम की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में रखे लकड़ी के बुरादे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर रतनगढ़ नगरपालिका की दमकलें भी मौके पर पहुंच गई तथा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। ममता हैंडीक्राफ्ट में पूर्व में भी चार दफा आगजनी की घटना घटित हो चुकी है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट