Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – घर मे शार्ट सर्किट से लगी आग, छत टूटकर गिरी नीचे

सारा सामान जलकर हुआ राख

चूर, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के सादुलपुर के रामबास मौहल्ले में भक्कड़ स्कूल के निकट रविवार देर  शाम को एक घर में आग लग गई । आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । यह अग्निकांड  कृष्णा धर्मपत्नी स्व. सतवीर पूनियां के घर में हुआ है।बताया जा रहा है रविवार देर शाम शार्ट सर्किट से  बिजली की लाइन में आग लग गई देखते ही देखते  आग इतनी तेजी से फैली कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । फ्रिज में आग लगने से कंप्रेसर भी फट गया । कंप्रेसर के धमाके के साथ ही कमरों की छत की पट्टियां  तक टूट कर नीचे आ गिरी। गनीमत की बात यह रही की इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है नही तो बड़ा हादसा भी हो सकता था ।लोगों ने इस बारे में राजगढ़ पुलिस को भी सूचना दी तथा पुलिस ने आकर मौका मुआयना भी किया है।