Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फैक्ट्री में लगी भीषण आग से दो करोड़ रुपए हुआ नुकसान, झुंझुनू जिले से भी बुलानी पड़ी दमकल

चूरू की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात करीब डेढ़ बजे लगी आग

फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने रातभर करीब 25 राउंड लगाए और आग पर काबू पाया

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। देर रात करीब डेढ़ बजे लगी आग पर सुबह करीब 10 बजे पूरी तरह काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने रातभर करीब 25 राउंड लगाए और आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने तक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में ऑर्डर के लिए बनकर तैयार माल और मशीनें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है।हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह रेडू ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बजरंग लाल जांगिड़ की गोल्डन एक्सपोर्ट नाम से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है। सोमवार रात को वह फैक्ट्री से अपने घर चले गए थे और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी खाना खाकर सो गए थे। पड़ोसी की फैक्ट्री के मजदूर टीन शेड पर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे मजदूर मूलाराम ने धुआं उठता देखा तो फोन कर आग की सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे। सूचना पर नगर परिषद की 2 दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया। आग के आसपास की फैक्ट्रियों तक फैलने की संभावना हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और सूचना देकर रतननगर, रतनगढ़, तारानगर और बिसाऊ से 5 फायर ब्रिगेड बुलाई। रातभर करीब 7 दमकलों आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक बजरंग लाल जांगिड़ ने बताया कि आग लगने के कारण फैक्ट्री में लगी वुड वर्किंग की मशीनें और एक्सपोर्ट करने के लिए बनकर तैयार माल जलकर राख हो गया, जिससे करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री परिसर में बाहर खुले में रखे सामान पर दमकलों से छिड़का पानी लगा तो वह भी खराब हो गया। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि सुबह 10 बजे इस पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि वह फैक्ट्री में सामान तैयार कर यूरोपीय और अमेरिकी देशों में भेजते हैं।जिला उद्योग संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत तंवर ने बताया कि पड़ोसी की फैक्ट्री के मजदूर मूलाराम ने फैक्ट्री में धुआं उठता देखा तो नीचे आया। इसके बाद फैक्ट्री के आगे बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल कर फैक्ट्री मालिक को आग लगने की जानकारी दी। इस पर फैक्ट्री मालिक बजरंगलाल मौके के लिए रवाना हुए। उन्होंने घर से निकलते समय मुझे भी कॉल किया तो मैंने कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सुबह करीब 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। चूरू नगर परिषद के अलावा सभी दमकलों को फ्री कर दिया गया है। चूरू नगर परिषद की केवल दो दमकल को रोका गया है।