Video News – आदर्श पुलिस थाना के चार अधिकारी हुए लाइन हाजिर, एक सस्पेंड

थाने के कांस्टेबल सत्यनारायण को किया गया है सस्पेंड, एसपी कार्यालय से मिले आदेशों पर की गई है उक्त कार्रवाई

अनुशासन हिनता बरतने के कारण की गई है उक्त कार्रवाई, सीआई, एसआई, एएसआई व एचएम हुए हैं लाइन हाजिर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के आदर्श पुलिस थाना के एसएचओ सहित चार अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है तथा एक कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। एसपी कार्यालय से मिले आदेश में अनुशासन हिनता का उल्लेख किया गया है। पुलिस थाना में मिले आदेश में थानाधिकारी संजय पूनियां, सब इंसपेक्टर गिरधारीसिंह, एएसआई रामनिवास मीणा एवं हैड कांस्टेबल सुभाष को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं कांस्टेबल सत्यनारायण को सस्पेंड किया गया है। पुलिस थाना से एसएचओ सहित चार अधिकारियों को एक साथ लाइन हाजिर करने से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।