Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – एक बाइक पर चार सवार दो ने गंवाई जान, कार-बाइक की हुई भिड़ंत

बाइक व कार की टक्कर में 2 ने गवाई जान व 2 युवक हुए घायल

हादसे में 24 वर्षीय सहीराम जाट की हुई मौके पर ही मौत, बीकानेर ले जाते समय 18 वर्षीय राजकुमार ने तोड़ा रास्ते में दम

मेगा हाइवे पर गांव लधासर व गोगासर के बीच की है घटना, घटना में अजितसर निवासी विजेंद्र व सुभाष हुए हैं घायल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर बुधवार की रात कार व बाइक की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार होकर सरदारशहर तहसील के गांव अजीतसर निवासी 24 वर्षीय सहीराम जाट, 23 वर्षीय सुभाष जाट, 22 वर्षीय विजेंद्र जाट एवं 18 वर्षीय राजकुमार जाट रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे कि मेगा हाइवे पर गांव गोगासर व लधासर के बीच सामने से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में 24 वर्षीय सहीराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों घायल युवकों को निजी साधन से रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय राजलदेसर के पास राजकुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। वहीं टक्कर के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए।