Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मिल रही है तीन बड़ी खबरें, गर्भवती महिला पर किया कुत्ते ने हमला, दो सड़क हादसे

चूरू , [सुभाष प्रजापत]

चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेहरी में शनिवार को घर में काम कर रही गर्भवती विवाहिता पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे विवाहिता के हाथ पर गहरा जख्म हो गया। परिवार के लोगों ने उसे गंभीर हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।अस्पताल में भर्ती मेहरी निवासी जीवणी देवी (19) ने बताया कि शनिवार सुबह वह घर में अकेली काम कर रही थी। तभी पागल कुत्ते घर में घुसकर बकरी पर हमला कर दिया। उसको छुड़ाने के लिए जब वह गई तो कुत्ते ने उसके हाथ और पैर पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से जीवणी के हाथ पर गंभीर जख्म हो गया। चिल्लाने पर पड़ोसी युवक ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को भगाया।

वहीं दूसरी घटना में चूरू शहर की चूरू- तारानगर रोड़ पर पिंजरापोल के सामने शनिवार दोपहर दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बुजुर्ग दम्पि सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों घायलों का ईलाज किया गया। हादसे में घायल हुई महिला के पैर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रैफर किया गया।

वहीं तीसरी घटना में चूरू में बाइक पर सालासर से लौट रहे दो युवक आगे चल रही पिकअप से टकरा गए। हादसे में घायल युवकों को पिकअप ड्राइवर ने अपनी पिकअप से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने दोनों घायलों का इलाज किया। हादसा जिले के दूधवाखारा थाना के गांव लादड़िया स्टेण्ड पर हुआ अस्पताल में किरतान निवासी अजय कुमार (25) ने बताया कि वह अपने दोस्त, ढाणी दरिया निवासी मनोज कुमार (25) के साथ बाइक पर गुरुवार शाम गांव से सालासर के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार देर रात सालासर बालाजी के दर्शन कर लिये थे। शनिवार सुबह सालासर से बाइक पर रवाना हुए। बाइक को मनोज कुमार चला रहा था। लादड़िया स्टैंड पर बाइक आगे चल रही पिकअप के पीछे से टकरा गई।