Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – हवलदार की पार्थिव देह की हुई राजकीय सम्मान से अंत्येष्टी

बीएसएफ बटालियन 103 में मणिपुर तैनात थे गोविंदसिंह

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गांव लधासर के रहने वाले बीएसएफ बटालियन 103 के हवलदार का मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। हवलदार गोविंदसिंह की पार्थिव देह गुरुवार को सेना के ट्रक में गांव में पहुंची, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। पार्थिव देह को हवलदार के ज्येष्ठ पुत्र अभिषेकसिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जो शहर से शुरू होकर गांव के मुक्तिधाम में जाकर संपन्न हुई। बटालियन के जवानों ने पार्थिव देह को सलामी देते हुए फायर किए। इससे पूर्व पुलिस प्रशासन ने थाने में हवलदार गोविंदसिंह की पार्थिव देह को सलामी दी। इस अवसर पर तहसीलदार गिरधारीसिंह, सीआई सुभाष बिजारणियां, भाजपा नेता भागीरथसिंह राठौड़, पवनसिंह राठौड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट