Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग

दो बेटियों की शादी के लिए लाया गया लाखो का सामान भी जलकर हुआ खाक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के सादुलपुर के वार्ड 20  में  जामा मस्जिद के पास एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने पर घर के सभी सदस्य आनन फानन में घर से बाहर भाग कर जान बचाई। आग की सूचना फायरबिग्रेड को दी व महोलेवासियो के  सहयोग से घर वालों ने  करीब 2 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काब पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 20 में जामा मस्जिद के पास शनिवार देर शाम अब्दुल हमीद पुत्र मोहमद हनीफ की पत्नी घर मे खाना बना रही थी  घर में खाना बनाने के दौरान गेस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। देखते ही देखते आग का रूप काफी भयावह हो गई। कुछ ही देर में आग की लपट काफी तेज हो गई व पास के दो अन्य कमरों में आग फैल गई ।  शोर सराबा होने पर महोलेवासियो की काफी भीड़ जमा हो गई।व 2 घण्टे की कड़ी मकसद से आग पर काबू पाया  लेकिन तब तक घर में रखे  कूलर फ्रिज अनाज कपड़े सहित करीब तीन  लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया है। इस घटना से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि फरवरी को 2 बेटियों की शादी होनी थी जिसको लेकर दोनों बेटियों के दहेज का सामान लाकर रखा हुआ था ।करीब 3 लाख का सारा सामान जलकर राख हो गया । वही आग लगने से महोलेवासियो में अफरा तफरी का माहौल बन गया व मकान के अंदर आग लगी हुई थी तभी पास में चाय बेचने वाले महोमद सरीफ,ने बहादुरी दिखाते हुवे गिल्ला कपड़ा ओढ़कर जलते सिलेंडर को बाहर निकाला व अन्य लोगो के सहयोग से पास के कमरों के गेट तोड़कर आग पर काबू पाया ।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट