Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बेटी-पति को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंची विवाहिता और ……

यूपी के कानपुर से पहुंची चूरू के तारानगर, सड़क हादसे का हुई शिकार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पति और दो साल की बेटी को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड ने मिलने चूरू पहुंची विवाहिता बाइक से गिरकर घायल हो गई। फ्रेंड और उसके परिजनों ने विवाहिता को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया। युवती उत्तरप्रदेश के कानपुर कर रहने वाली है। घटना की सूचना मिलने कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।अस्पताल पहुंचे कोतवाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र मीणा ने बताया कि यूपी के कानपुर की रहने वाली 21 वर्षीय विवाहिता की 5 महीने पहले चूरू के तारानगर निवासी प्रवीण से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। जो इतनी बढ़ गई की विवाहिता अपना घर बार छोड़कर प्रवीण से मिलने के लिए कानपुर से ट्रेन में बैठकर चूरू के लिए रवाना हो गई। विवाहिता के दिल्ली पहुंचने पर जब प्रवीण को इस बात का पता चला तो उसने विवाहिता को 400 रुपए फोन पे कर वापस घर लौट जाने को कहा। इसके बावजूद भी विवाहिता जिद कर तारानगर पहुंच गई। विवाहिता के कॉल करने पर प्रवीण बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले जा रहा था। इस दौरान विवाहिता बाइक से गिरकर घायल हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। प्रवीण और उसके परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिए डीबी अस्पताल में भर्ती कराया।उन्होंने कहा कि विवाहिता ने अपने बयान में बताया है कि उस की प्रवीण से मोबाइल पर बात होती थी। वह घर से नाराज होकर चुरू पहुंची थी और यहां सड़क हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल विवाहिता प्राथमिक इलाज कर उसको छुट्टी दे दी गई है। पुलिस थाने में इस मामले को लेकर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट