Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड के बयान का गुर्जर समाज में आक्रोश

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बयान का विरोध

एम बी सी आरक्षण हटाने के बयान से गुर्जर समाज में आक्रोश

चूरू, ( सुभाष प्रजापत ) सुजानगढ़ में गुर्जर समाज ने कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड के उस बयान पर आक्रोश जताया है, जिसमें उन्होंने एमबीसी आरक्षण हटाए जाने की बात कही थी। आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर मंत्री राज्यवर्धन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर मंत्री के बयान को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान रामनिवास गुर्जर, मनसुख खटाना, बंशीलाल गुर्जर, अजय सिराधना, सतीश लोमरोड, बजरंग सिराधना, मनोज तंवर, लोकेश गुर्जर सहित गुर्जर समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।