Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – विधायक को फिर से मिला टिकट, कार्यकर्ताओं ने जताई अपनी खुशी

विधायक अभिनेष महर्षि को मिली रतनगढ़ से भाजपा की टिकट

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत] विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट विधायक अभिनेष महर्षि को मिली है। टिकट मिलने की सूचना के बाद विधायक निवास पर उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों की आवाजाही शुरू हो गई तथा उन्हें बधाई दी। इस मौके पर विधायक अभिनेष महर्षि ने आलाकमान एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता के प्यार एवं आर्शीवाद से ही उन्हें भाजपा ने उन्हें पुनः क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। जनता की आवाज को विधानसभा के पटल पर रखकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया गया है तथा क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद मिला, तो यह क्रम जारी रहेगा। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के पास आतिशबाजी करते हुए अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आलाकमान के प्रति आभार भी जताया। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।