Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी – राहुल गांधी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी पहुंचे तारानगर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तारानगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। जिले सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कहते हैं मोदी की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार। ये फर्क है। राहुल गांधी ने कहा- कोरोना के समय नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा, मोबाइल फोन की लाइट ऑन करो, थाली बजाओ। पूरे देश में लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन दवाई नहीं थी। राजस्थान में घर में फूड पैकेट मिल रहा था। दवाई मिल रही थी । मरीजों की रक्षा हो रही थी, क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने पेंशन बंद कर दी। ओल्ड पेंशन स्कीम रद्द कर दी। राजस्थान में हमने ओपीएस पास कर दिया, कानून बनाने जा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप ने डेढ़ करोड़ लोगों को फायदा दिया। सिलेंडर – बिजली की सब्सिडी, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ये हमारा काम है। कांग्रेस पार्टी का काम है। गरीबों की जेब में हम पैसा ट्रांसफर करते हैं। वो अडानी जी की जेब में डालते हैं।