Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नगरपालिका ठेकेदारों ने टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पर लगाए सवालिया निशान

अधिशाषी अधिकारी के आश्वासन के बाद माने ठेकेदार

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के राजलदेसर कस्बे के नगरपालिका में खुले गये टेण्डर प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए राजलदेसर ठेकेदार युनियन के अध्यक्ष पवन मारू के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए नारेबाजी की । जिस पर आज अधिशाषी अधिकारी तोफिक अहमद ने संज्ञान लेकर ठेकेदार युनियन को आश्वासन दिया कि कनिष्ठ अभियंता को लिखित आदेश दिया गया है। जिसमें भुलवंश टेक्निकल बीड की कापियां नहीं खोली गई थी। उनको नियमानुसार खुलवाया जायेगा। जिस पर अध्यक्ष पवन मारू सहित युनियन के पदाधिकारियों तथा सदस्य सहमत हो गये। अधिशाषी अधिकारी तोफिक अहमद ने बताया कि नियमानुसार टेण्डर खोलने की प्रक्रिया को अम्ल में लाया जायेगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट