नवजात मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन आया हरकत में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में पालना गृह में नवजात को छोड़ने की बात करे तो बीते एक माह में यह क्षेत्र में दूसरी घटना है। मामले के अनुसार जिला अस्पताल परिसर में बने पालना गृह में अज्ञात व्यक्ति एक नवजात बालक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना का पता चलने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आया तथा बालक के स्वास्थ्य जांच में जुट गया। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ सुरेंद्र कुमार ने नवजात के स्वास्थ्य की जांच की। पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने स्वास्थ्य जांच के बाद बालक को एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल टीम के साथ चूरू भिजवाया है। डॉ आर्य ने बताया कि बालक का वजन एक किलो 800 ग्राम है, जो बहुत कम है, जिसके कारण उसे चूरू भिजवाया गया है। उल्लेखनीय रहे कि क्षेत्र में अज्ञात द्वारा नवजात को अस्पताल के पालना गृह में रखने की बीते एक माह में दूसरी घटना है।