Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – भीषण सड़क हादसे को लेकर मिल रही है खबर

बाइक सवार तीन युवकों की ट्रक से हुई भिड़ंत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में सालासर सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर विधायक पुसाराम गोदारा, कांग्रेस नेता सुरेंद्र हुड्डा, रामवीरसिंह राईका व भाजपा नेता पवनसिंह राठौड़ जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने जिला अस्पताल प्रशासन का सहयोग करते हुए घायलों को हायर सेंटर भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव कनवारी निवासी 25 वर्षीय श्योपाल मेघवाल, 22 वर्षीय ध्रुव मेघवाल एवं 25 वर्षीय सांवरमल मेघवाल बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ आ रहे थे कि सालासर मार्ग पर गांव सांगासर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से पीछे बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में तीनों युवक घायल हो गए, जिन्हें निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर श्योपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ध्रुव व सांवरमल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां मय जाप्ता जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट