Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अपनों ने ही खोला पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा

पालिका उपाध्यक्ष सहित कई कांग्रेस पार्षद बैठे धरने पर

क्षेत्र की गैणानी की सफाई करवाने की कर रहे हैं मांग

मांग को लेकर रतनगढ़ पालिका में आमरण अनशन शुरू

पार्षद अब्बास गौरी ने दिया है ईओ के नाम ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका में इस दफा गैणानी की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर आज कांग्रेस के पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पालिका उपाध्यक्ष सहित कई पार्षद आमरण अनशन पर बैठ गए। जबकि रतनगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड है। वार्ड संख्या 9 के पार्षद अब्बास गौरी ने नगरपालिका ईओ के नाम ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि गत 18 मई को गैणानी की सफाई के लिए निकाले गए टेंडर निरस्त कर दिए गए, जबकि अब टेंडर प्रक्रिया ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही है। ऐसे में क्षेत्र में भारी बारिश होने से पानी की निकासी संभव नहीं हो पाएगी तथा खामियाजा आमजन को उठाना पड़ेगा। गौरी द्वारा शुरू किए गए अनशन को पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान, पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पार्षद पुरुषोत्तम इंदौरिया, साबिर तेली आदि ने भी समर्थन देते हुए नगरपालिका में धरना शुरू कर दिया है।