Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कैफे में पटाखों से आग लगने पर फैली दहशत

दीपावली की रात पटाखे से लगी आग

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चूरू रोड पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कैफे में पटाखों से आग लग गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आग की भयावहता का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि कैफे पर लगी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी तथा लोग एक-दूसरे से घटना की जानकारी लेते हुए नजर आए। मामले के अनुसार रतनगढ़ में परमाणाताल के सामने होम टाउन नामक कैफे है, जिसकी छत पर छप्पर बना हुआ है। गुरुवार की रात रतनगढ़ में हो रही आतिशबाजी के दौरान पटाखा छप्परे पर गिर गया, जिससे आग लग गई। घटना के बाद लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए तथा आनन-फानन में जोधपुर डिस्कॉम एवं नगरपालिका को घटना की सूचना दी, जिस पर गोशाला जीएसएस से धानुका फीडर की बिजली आपूर्ति दो किस्तों में करीब 20 मिनट तक गुल रही, वहीं मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना के कैफे संचालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट