Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से धुआं उठता देख लोग आए दहशत में

डर के चलते वार्ड के लोगों ने बनाई पीपल के पेड़ से दूरी, स्पार्किंग के चलते उठ रहा था पेड़ की टहनी से धुआं

सूचना पर जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी पहुंचे मौके पर, समस्या का समाधान होने पर ली लोगों ने राहत की सांस

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 28 में शिव हनुमान मंदिर के पास लोग शनिवार को उस समय दहशत में आ गए, जब एक पीपल के पेड़ से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना जब पार्षद नंदकिशोर भार्गव के पास पहुंची, तो वे मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पार्षद ने बताया कि पीपल के पेड़ से 11 हजार केवी लाइन सटी हुई है। इस पेड़ की टहनियों से तार गुजरने के कारण स्पार्किंग हो रही थी तथा इससे टहनियां जल गई और उससे धुआं उठ रहा था। ऐसा शुक्रवार की रात को भी हुआ था। पार्षद ने घटना से जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया, जिस पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा समस्या का समाधान किया, तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। इस पेड़ में जल सींचने के लिए मोहल्ले की काफी संख्या में महिलाएं आती है, लेकिन करंट लगने के भय से आज उक्त पेड़ के पास कोई नहीं गया।