Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – चुनाव ड्यूटी में कार्मिक की तबीयत बिगड़ी, उपचार के दौरान हुई मौत

राजकीय महाविद्यालय में कार्मिक की बिगड़ी तबीयत

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतदान दलों की रवानगी के समय एक कार्मिक की तबीयत बिगड़ गई तथा चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा। तथा उपचार के दौरान कार्मिक की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे के कारण एक बार कार्मिकों में अफ़रा तफरी मच गई । उपखंड अधिकारी एसडीएम सुशील कुमार सैनी ने बताया कि चूरू में वन विभाग में कार्यरत कार्मिक ताराचंद की चुनाव ड्यूटी लगी थी तथा ड्यूटी के दौरान मतदान दलों की रवानगी करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहॉ उपचार के दौरान कार्मिक ताराचंद की मौत हो गई। लगभग दो घंटे तक अस्पताल में उपचार दिन रहा लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और कार्मिक की मौत हो गई वहीं प्रशासन ने कार्मिक के परिजनों को सूचना दी है एवं पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्रवाई के लिए शव को मॉर्चरी रूम में रखवाया है। वही कार्मिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी के समय आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था तथा आवश्यक आपातकालीन व्यवस्थाओं की कमी देखी गई । तथा हाल यह था कि मौके पर एंबुलेंस या स्ट्रक्चर जैसी व्यवस्था भी नहीं होने के कारण बीमार कार्मिक को लोगों ने उठकर एक निजी वाहन से अस्पताल भेजा है। शेखवाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट