Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – जहरीली छाछ ने परिवार पर ढहाया कहर

फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग हुए शिकार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) जहरीली छाछ के सेवन से एक ही परिवार के सात लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिजन सभी को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव छाजूसर निवासी धन्नेसिंह के घर पर छाछ बनी हुई थी, जिसका उनके परिवार एवं पड़ोस में रहने वाले अन्य परिजनों ने सेवन कर लिया। छाछ पीने के बाद परिवार की मुखिया 76 वर्षीय सोहिनी कंवर सहित 55 वर्षीय इमरती कंवर, 35 वर्षीय सोहनसिंह, 28 वर्षीय ओमसिंह, कालूसिंह सहित सात लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिजन सभी को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट