Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुलिस व किसान आमने- सामने

जिला कलेक्ट्रेट पर किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतिय किसान सभा की ओर से 22 सूत्री मांगो को लेकर हुई सभा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कलेक्ट्रेट के आगे अखिल भारतिय किसान सभा की ओर से 22 सूत्री मांगो को लेकर धरने का आयोजन किया गया। चूरू जिले के सभी तहसीलों के किसान गांवों से पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे व रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मल प्रजापत भी सैकड़ों किसानों के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना स्थल पर पहुंचे। उधर प्रदर्शन के बाद कुछ किसान रैली के रूप में जब कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने लगें तो किसानों को पुलिस ने रोकने की कोसिस की। जिसके बाद किसानो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । कुछ किसान तो बेरीकेट पर खड़े हो गए तो, कुछ किसान मुख्य गेट की चारदीवारी पर चढ़ गए। किसानों ने दीवार पर चढ़कर पुलिस के सामने नारेबाजी की। मामले को बढ़ता देखकर किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मल प्रजापत ने किसानों को समझाईश कर धरना स्थल पर आयोजित सभा की ओर ले गए। तब जाकर मामला शांत हुआ।