Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – निजी स्कूल बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, युवक की हुई मौत

टक्कर में बाइक पर सवार युवक की हुई मौत, परिजन लेकर आए रतनगढ़ जिला अस्पताल

सूचना पर हैड कांस्टेबल प्रहलाद पहुंचे अस्पताल, मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निजी स्कूल बस की टक्कर से बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर राजलदेसर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव परसनेऊ निवासी राकेश ब्राह्मण मंगलवार की सुबह किसी कार्य से बीदासर जा रहा था। गांव से निकलते ही आलसर सड़क मार्ग पर सामने से आ रही निजी स्कूल की बस ने राकेश के टक्कर मार दी। घटना के बाद परिजन राकेश को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई तथा राजलदेसर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हैड कांस्टेबल प्रहलाद जिला अस्पताल पहुंचे तथा मृतक राकेश के बड़े भाई परमेश्वर निवासी परसनेऊ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है। परिजनों के अनुसार राकेश की शादी को करीब एक वर्ष ही हुआ है तथा चार दिन पूर्व उसे पुत्र भी हुआ था। लेकिन बेटे का मुहं देखने से पहले ही राकेश की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।