Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन धरने को हुए तीन दिन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्याओें को लेकर नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत सहित कई वार्ड के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। बता दे कि आज धरने को तीन दिन हो चुके है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार कु सुनवाई नही हुई है। नेता प्रतिपक्ष प्रजापत ने बताया कि पालिका प्रशासन को अनेकों बार मौखिक व लिखित रूप में शिकायत देकर अवगत करवाया गया लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कि भी प्रकार कि कार्यवाही नही कि गई जिससे निराश होकर पालिका कु हठधर्मिता के खिलाफ़ धरना दिया गया है। आज धरणार्थियों द्वारा रोड के बींच में टायर जला कर प्रदर्शन किया गया ताकि पालिका प्रशासन कि नींद खुल सके। परन्तु पालिका प्रशासन टस से मस नही हुआ। स्टेशन रोड़, संगम विहार कॉलोनी, सराफ संपवैल, उतरादा बाजार, पोस्ट ऑफिस व अंडर ब्रिज सहित अनेको स्थानो पर सफाई नही होने और पालिका को अवगत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई। इसके अलावा पट्टा अभियान के तहत कटी रशीदों के अभी तक पट्टे नही बने और ना ही रुपये वापिस किये है। आमजन को रोजाना परेशानियों का समाना का पड़ता है लेकिन पालिका प्रशासन कुम्भकरण कि नींद सो रहा है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट