विधायक अभिनेश महर्षि का नाम आने पर भाजपाईयों ने जयपुर पहुंच कर जताया विरोध
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] संभावित भाजपा की लिस्ट में विधायक अभिनेश महर्षि का नाम आने पर पूर्व जिलाअध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इन्दौरिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष शीवभगवान कम्मा, लिट्टू कल्पनाकांत, किशोरी लाल बील, पूर्व देहात अध्यक्ष भागीरथ सिंह राठौड़, सरपंच हरिप्रसाद दायमा, जिला उपाध्यक्ष दिनदयाल पारीक, पवनसिंह कुसुमदेसर, गिरधारी लाल खीचड़, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, राधेश्याम बबेरवाल, नवल महर्षि, उमाशंकर दाधीच, मदन दाधीच आदि के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में जाकर रतनगढ़ सीट से अभिनेष महर्षि को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व को सौंपा । इस अवसर पर प्रदेश चुनाव समिति कैम्पीयन कमेटी के चैयरमैन नारायण पंचारिया ने रतनगढ़ क्षेत्र से पहुंचे भाजपाईयों से वार्ता की। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इन्दौरिया ने भाजपा की यथा स्थिति से अवगत कराते हुए विधायक अभिनेष महर्षि को पुनः प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग की। पंचारिया ने कहा कि भावना की मैं कदर करते हुए आपकी बात को उच्चस्तरीय नेतृत्व व चुनाव समिति के पदाधिकारियों तक पहुंचा दुंगा।
इस मौके पर सालासर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सामोता, जिला मंत्री कुंभाराम ढूकिया, जिला परिषद् सदस्य राजकुमार सियाग, सरपंच दातार सिंह, श्याम पारीक, सरपंच गोपाल साहू, महेंद्र सिंह, छोटू सिंह राजपुरोहित, रमेश पारीक, विकास रिणवा , संजय पुरोहित, परमेश्वर प्रजापत, रामावतार पारीक, अनुप पिपलवा, गोपाल पारीक, राजकुमार प्रजापत, राजकुमार सोनी, शिव भगवान सोनी, रामावतार रक्षक, प्रकाश पारीक, सलीम तेली, मुखराम पारीक , मनीराम पवार, नरेन्द्र पंवार, आशुतोष पुरोहित, पंकज जोशी, रमेश चोटिया, संतोष कुमार जोशी, श्री कृष्ण सैनी, महेंद्र भार्गव, राकेश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रतनगढ़ विधानसभा में भाजपा की टिकट वर्तमान विधायक महर्षि को नहीं देकर संगठन के मूल कार्यकर्ता को देने की पुरजोर मांग की ।