Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – अचानक बिल्डिंग से उठी आग की लपटें और मौके पर जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़

पूजा मार्केट के पास अज्ञात कारणों से लगी आग

आगजनी में मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा सामान जलकर हुआ राख

सूचना पर पालिका की दो दमकलें मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड 13 में पूजा मार्केट के पास लाहोटी गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पालिका की दो दमकलें मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 13 में स्थित राजकुमार सिंधी के मकान की ऊपरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। राजकुमार की घंटाघर के पास कॉस्मेटिक सामान की दुकान है तथा काफी मात्रा में सामान घर की ऊपरी मंजिल पर रखा हुआ था। अज्ञात कारणों से लगी आग ने प्लास्टिक के सामान को अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग भभक उठी। पास ही में सीवरेज का कार्य कर रहे मजदूरों ने आग की लपटें देखकर मकान मालिकों को घटना की जानकारी दी और उसके बाद शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पालिका की दमकल को सूचना दी। इस दौरान लोगों ने भी आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पालिका की दमकलें भी मौके पर पहुंच गई तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अधिकांश सामान मकान के अंदर की तरफ था, जिसके कारण आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। सूचना पर कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, पालिका ईओ सहदेव चारण, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, सीआई संजय पूनियां, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, अरविंद चाकलान, मुखत्यार खान, कयूम, अब्बास गोरी, रामवीरसिंह राईका, व्यापार संघ के अध्यक्ष रामावतार बुबना सहित कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की भीड़ भी लग गई।