Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – खुद की बस में घर से निकला कंडक्टर, चलती बस में बिगड़ी तबियत और यही हो गया उसका आखिरी सफर

चलती बस में अचानक से बिगड़ी कंडक्टर की तबीयत

सीधे पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना क्षेत्र के गांव घंटेल के पास चलती निजी बस में कंडक्टर की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद ड्राइवर बस को सीधे डीबी अस्पताल लेकर पहुंच गया, जहां कंडक्टर को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सामने आया कि जोड़ी पट्टा सात्यू निवासी लीलाधर (32) अपनी खुद की बस में कंडक्टर था। बस जोड़ी गांव से अपने रूट चूरू आ रही थी। तभी गांव घंटेल के पास अचानक ही लीलाधर की तबीयत बिगड़ गई। इस पर बस के ड्राइवर ने बस को सीधे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में लीलाधर को भर्ती भी कराया गया। मगर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट